मध्य प्रदेश मौसम : मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश की एक और झड़ी लगेगी , 1 अक्टूबर से नया सिस्टम, दशहरे पर तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार एक अक्टूबर से एक नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है इससे दशहरे के दिन भी कई जिलों में बारिश होगी दक्षिणी हिस्से में ज्यादा असर रहेगा।
फिलहाल हल्की बारिश का अलर्ट जारी है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 4 दिन तक मध्य प्रदेश में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। गरज चमक और तेज हवा की स्थिति भी बनी रहेगी। पांचवें दिन से तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है इससे पहले सोमवार को भी बारिश हुई थी ग्वालियर से मानसून लौट गया है लेकिन सोमवार को यहां 9 घंटे में सवा इंच पानी बरस गया है। मंडला नर्मदापुरम बड़वानी खरगोन दतिया भोपाल सागर में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश और गरज चमक का येलो अलर्ट जारी है।
नया सिस्टम बनने की वजह से मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई फिलहाल नहीं होगी।
एक सप्ताह के बाद मानसून लौटने लगेगा आपको बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। इनमें आगरा मालवा गुना शिवपुरी दतिया भिंड मुरैना शिवपुरी ग्वालियर मंदसौर नीमच और रतलाम शामिल है राजगढ़ और अशोकनगर के कई हिस्सों में मानसून विदा हुआ है मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी अनुसार मानसून वापसी के लिए अभी परिस्थिति अनुकूल नहीं है।