Movie prime

MP : एमपी में नेशनल हाईवे हाईवे 69 को जोड़ने वाले ओवर ब्रिज होगा चकाचक, बजट हुआ जारी 

700 मीटर के ब्रिज की सड़क के गड्डों से राहगीर परेशान
 
 

एमपी के नर्मदापुरम में नर्मदा कॉलेज से तिराहा भोपाल तिराह तक जाने वाले ओवर ब्रिज की सड़क के गड्डों से वाहन चालकों को जल्द निजात मिलेगी। सड़क की मरमत करने के लिए सेतु निगम ने 19 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है। इससे सड़क यातायात सुरक्षित हो जाएगा। हाईवे 69 से जुड़ने वाले 700 मीटर के ब्रिज के उपर की सड़क पर दर्जनों छोटे-बड़े गड्ढे बन गए हैं।

कुछ जगह गड्ढे इतन गहरे हो गए हैं कि ब्रिज के सरिए दिखाई देने लगे हैं। सेतु निगम राशि स्वीकृत होते ही टेंडर बुलाने की कार्रवाई कर रहा है। पहले चरण में ब्रिज की सड़कों के गड्डों को गिट्टी और डामर से भरेगा। इसके बाद 700 मीटर की सड़क पर डामर की लेयर बिछाई जाएगी। इससे सड़क मजबूत होने के साथ वाहनों के भार से टूटेगी नहीं। ब्रिज पर गैरेज लाइन जोड़ के पास पिलर के पास गड्डों को ठीक कर स्थाई समाधान किया जाएगा।

ब्रिज से रोजाना रूसलिया, हनुमान नगर प्रताप नगर, ग्वालटोली, एसपीएम के हजारों लोग आवागमन करते हैं। इसके अलावा भोपाल रेहटी, खंडवा, हरदा, इंदौर की तरफ जाने वाली यात्री बसें भी इसी ब्रिज से गुजरती हैं। सड़क खराब होने के कारण ब्रिज पर दुर्घटनाओं की आशंका बन गई है। नर्मदापुरम की तरह इटारसी आरओबी की सड़क भी खराब हो गई है। इसकी मरममत के लिए निगम को 17 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। बारिश बंद होते ही ब्रिज की सडक़ों की मरमत की जाएगी।

निगम एसडीओ ऋषभ निरापुरे ने कहा कि नर्मदापुरम आरओबी की सड़क की मरमत के लिए 19 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो गई है। इटारसी ब्रिज की सड़क भी 17 लाख में ठीक की जाएगी। इसके लिए टेंडर की कार्रवाई चल रही है। बारिश बंद होते ही मरमत कार्य शुरू हो जाएगा।