Movie prime

मध्य प्रदेश: ओरछा में भी रुकेगी स्पेशल मेमू ट्रेन, झांसी से ललितपुर तक चलेगी

 

MP News: रेल प्रशासन ने झांसी से ललितपुर के बीच अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन (01821/01822) की शुरुआत कर दी है। यह ट्रेन तीन माह के लिए प्रायोगिक तौर पर चलाई जा रही है और 5 नवंबर तक चलेगी। पहले जारी समय सारिणी में ओरछा स्टेशन का ठहराव शामिल नहीं था, लेकिन क्षेत्रवासियों की मांग के बाद अब ओरछा में भी ट्रेन रुकेगी।

नई ट्रेन झांसी से चलकर निवाड़ी, मऊरानीपुर, महोबा, खजुराहो, छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़ होते हुए ललितपुर पहुंचेगी। इस दौरान यह कुल 19 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में 8 कोच की मेमू रैक लगाई गई है।

गौरतलब है कि हाल ही में ओरछा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया गया है, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री ने किया था। इससे पहले ओरछा में इंटरसिटी और बुंदेलखंड एक्सप्रेस के स्टॉपेज शुरू किए जा चुके हैं। मेमू ट्रेन का ठहराव न होने पर भाजपा नेता विकास यादव ने रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखा था, जिसके बाद रेलवे ने ओरछा में ठहराव का आदेश जारी कर दिया।

इस ट्रेन से क्षेत्र के यात्रियों को महोबा और ललितपुर से लंबी दूरी की ट्रेनों को पकड़ने में सुविधा होगी। जैसे ललितपुर से भोपाल के लिए सदन पठानकोट एक्सप्रेस और गुना, अशोकनगर के लिए साबरमती एक्सप्रेस मिल सकेगी। महोबा से गया, पारसनाथ और हावड़ा जाने वाली चंबल एक्सप्रेस भी आसानी से पकड़ी जा सकेगी।