Movie prime

Madhya Pradesh News: मप्र में बनेगा एक नया जिला, लाखों लोगों को होगा फायदा, जानिए क्या है तैयारी

 

Madhya Pradesh news : मध्य प्रदेश में एक और जिला बनाने की मांग तेज हो गई है। डिंडोरी जिले की शहपुरा तहसील को जिला बनाने की मांग की जा रही है। इसको लेकर संघर्ष समिति ने कई बार पहले भी प्रयास किए हैं और अभी तक राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री, सांसद,विधायक सबको पत्र भी लिखा जा चुका है।एक बार फिर से इस तहसील को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।


 शहपुरा को जिला बनाने की मांग हुई तेज

 शहपुरा को जिला बनाओ संघर्ष समिति ने एक बैठक के दौरान कहा कि हम इस तहसील को हर हाल में जिला बना कर रहेंगे। शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भी इस बात का समर्थन किया है और कहा है कि हम शहपुर को जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयत्न करेंगे।


 ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि भौगोलिक दृष्टिकोण हो या राजनीतिक दृष्टिकोण या फिर अन्य दृष्टिकोण हर तरह से शहपूरा बनने के उम्मीदों पर खरा उतरता है। हम लंबे समय से इसे जिला बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी बात पर ध्यान नहीं दे रही है।


 लाखों लोगों को होगा फायदा


 शाहपुरा के जिला बनने से लाखों लोगों को फायदा होगा। इससे एक तरफ जहां सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी वहीं दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।