मध्य प्रदेश के इन सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट के ऐज में हो सकती है बढ़ोतरी, मोहन सरकार जल्द दे सकती है बड़ा तोहफा
MP News: मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। शिक्षक संगठनों के द्वारा सरकार से मांग किया गया है कि स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष किया जाए। शिक्षक संगठनों ने तर्क दिया है कि जब प्रोफेसर, चिकित्सक और लेक्चर की रिटायरमेंट की आयु 65 साल हो सकती है तो शिक्षकों की क्यों नहीं? इस संबंध में सरकार को संगठन ने एक औपचारिक पत्र भी भेजा है।
शिक्षक संगठन के इस मांग के पीछे शिक्षकों की भारी कमी और शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना है। संगठनों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी। सरकार के द्वारा आयु सीमा में न वृद्धि करने से न केवल कार्य बल में अस्तित्व मिलेगा बल्कि शिक्षा क्षेत्र भी मजबूत होगी।
रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के लिए शिक्षक कर रहे हैं मांग
मध्य प्रदेश में लगभग चार लाख सरकारी शिक्षक कार्यरत है जिनकी रिटायरमेंट की आयु 62 साल है वहीं उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर और लेक्चरर की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल है। इस असमानता को खत्म करने के लिए शिक्षक रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
राज्य में है शिक्षकों की भारी कमी
मध्य प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी है यही वजह है कि शिक्षक संगठनों के द्वारा रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की मांग की जा रही है। यदि शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ जाती है तो इससे शिक्षकों की संख्या में अस्थाई तो आएगा और बच्चों को पढ़ने में परेशानी नहीं होगी।