मध्यप्रदेश सरकार ने गोशालाओं में प्रति गाय मिलने वाली राशि को किया डबल, कुछ और योजनाएं भी लागू
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें गोशालाओं को मिलने वाली प्रति गाय राशि को दोगुना कर दिया है। इसके अलावा डॉ. भीमराव आंबेडकर पशुपालन योजना को लागू कर दिया। कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी कैबिनेट बैठक में लिए गए हैं।
बैठक के बाद जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि पहले गोशालाओं को प्रतिदिन प्रति गाय के हिसाब से 20 रुपये की राशि मिलती थी। सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा डॉ. भीमराव आंबेडकर पशुपालन योजना को भी लागू किया गया है। इसके तहत 25 गाय या भैंस रखकर दुग्ध उत्पादन का काम किया जा सकता है। ऐसा करने वालों को सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति के हितग्राहियों को 33 प्रतिशत और अनारक्षित वर्ग के हितग्राहियों को 25 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा।
केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत सहायक परियोजना को भी मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत प्रदश की 60 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड के आधार पर प्रदेश में मेडिकल काॅलेज खोले जाएंगे। इसके लिए निविदा की शर्तों में संशोधन कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज खोलने वालों को एक रुपये में 25 एकड़ सरकारी जमीन दी जाएगी। सरकारी अस्पतालों को निजी हाथों में सौंपने की बजाय अब उन मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध किया जाएगा।
11 अप्रैल को प्रधानमंत्री व 13 अप्रैल को आएंगे शाह
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अशोक नगर जिले में आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम में आएंगी। इसके बाद 13 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में आएंगे। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और राज्य शासन व दुग्ध संघों के बीच रविंद्र भवन में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे। वह इस दिन प्रदेश में जारी सहकारिता गतिविधियों की भी समीक्षा करेंगे।
केंद्र सरकार से जारी रखें संवाद
डॉ. मोहन यादव ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से संवाद जारी रखेंगे। आपकी संवाद में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। यह संवाद राष्ट्रीय राजमार्गों की मंजूरी
राजमार्गों की मंजूरी के लिए आपसी संवाद में कोई कमी न रखें। संवाद कार्यक्रमों के जरिये राष्ट्रीय राजमार्गों को मंजूरी तथा उनके विकास को बल मिलेगा। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन शहर में बाबा महाकाल मंदिर के पास एक एलिवेटेड रोड बनाया जा सकता है यह सीधा रेलवे स्टेशन को सीधा जोड़ेगा। इससे श्रद्धालुओं को काफी आराम होगा।