Movie prime

मध्य प्रदेश सरकार गरीब लोगों के छह वर्गों को दे रही 12 प्रकार के लाभ

मध्य प्रदेश सरकार गरीब लोगों के छह वर्गों को दे रही 12 प्रकार के लाभ
 
madhya pradesh government

केंद्र सरकार गरीब लोगों को अनेक सुविधाएं दे रही है। अब सरकार दीनदयाल जन आजीविका योजना शुरू करने वाली है। इसके तहत महिलाओं के बाद अब असंगठित क्षेत्र के कामगारों को लाभ होगा। इस योजना के तहत सरकार जॉब और सोशल सिक्योरिटी देने का प्रयास करेगी। शहरी गरीबों के लिए केंद्र सरकार ने 2014 में दीनदयाल अंत्योदय योजना शुरू की थी। जो 2024 में खत्म हो गई थी।

अब सरकार ने दीनदयाल जन आजीविका योजना का दायरा बढ़ा दिया है। इसमें शहरी गरीबों के साथ ट्रांसपोर्ट, निर्माण, घरेलू, वेस्ट, केयर और वर्कर्स को भी शामिल किया गया है। देश के 13 राज्यों के 25 शहरों में इस योजना को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू कर दिया है। यदि यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो आने वाले दिनों में इसे सभी राज्यों के लिए लागू किया जाएगा। फिलहाल इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी की गई है। 


मध्यप्रदेश सरकार ने जोड़ी लाडली बहनाओं योजना
मध्यय प्रदेश सरकार ने इस पायलट प्रोजेक्ट को पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी कर ली है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना में लाडली बहनाओं को भी जोड़ दिया है। इसके तहत मध्यप्रदेश सरकार को केंद्र की बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा। 


कैसे मिलेगा योजना का लाभ
2014 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई दीनदयाल अंत्योदय योजना में केवल शहरी गरीबों को ही शामिल किया गया था, लेकिन अब इस योजना का एक्सटेंशन करते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने शहरी गरीबों के साथ-साथ छह कमजोर वर्गों को भी इसमें शामिल कर दिया है। इसमें परिवहन, घरेलू, अप​शिष्ट प्रबंधन से जुड़े श्रमिक, गिग और केयर वर्कर्स को भी शामिल कर दिया गया है। योजना के लिए सरकार की तरफ से सर्वे किया जाएगा और इन श्रमिकों की पहचान की जाएगी। इसके बाद शहरी असंगठित कामगार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद इन लोगों को एक पहचान-पत्र जारी किया जाएगा। 


पात्र लोगों को मिलेगा फायदा
इस योजना के तहत पात्र लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। इन लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ भी इन लोगों को मिलेगा। इसके अलावा जनधन योजना, श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन व कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। 


70 प्रतिशत परिवार जुड़ेंगे स्व सहायता समूहों से
इस योजना के तहत पात्र लोगों में से 70 प्रतिशत परिवारों को स्व सहायता समूहों से जोड़ने की भी योजना सरकार बना रही है। इस योजना में दीनदयाल अंत्योदय योजना से जो परिवार छूट गए थे, उनको भी इसमें शामिल किया जाएगा। स्व सहायता समूह के गठन के बाद उनको 25 हजार रुपये की रा​शि भी दी जाएगी। इन लोगों को जब अपना स्व सहायता समूह गठन करना होगा तो इनको 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह समूह एरिया लेवल और शहरी लेवल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। एरिया लेवल फेडरेशन को दो लाख रुपये तथा शहरी लेवल फेडरेशन को एक लाख रुपये की आ​र्थिक सहायता दी जाएगी। यह लोग खुद का कारोबार भी स्थापित कर सकेंगे। इसके लिए सरकार पर्सनल लोन के रुप में इन लोगों चार लाख रुपये और समूह के रुप में 20 लाख रुपये तक का लोन देगी। इन स्व सहायता समूहों को बैंक से लिंक की सुविधा भी दी जाएगी।