मध्यप्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी
मध्यप्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि 2 प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा पहले की गई थी, लेकिन इसके आदेश अभी तक नहीं हुए थे। अब यह आदेश जारी होने से मध्यप्रदेश सरकार के 7.50 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। अब कर्मचारियों को 53 की बजाय 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। यह महंगाई भत्ता कर्मचारियों को 1 मई से मिलेगा। वहीं 2024 के डीए के बाकी एरियर के लिए भी आदेश जारी हो गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की थी, जिसके बाद अब आदेश जारी हो गए हैं।
वित्त विभाग की तरफ से जारी पत्र क्रमांक एफ 4-1 / 2024/ नियम / चार दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 के अनुसार राज्य सरकार के कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत स्वीकृत कर भुगतान किया जा रहा है। यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2024 से 53 प्रतिशत दिया जाएगा तथा 1 जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत हो जाएगा। ऐसे में राज्य सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ 1 मई 2025 से मिलना शुरू हो जाएगा। इसका भुगतान जून महीने की सैलरी के साथ किया जाएगा। पिछले साल के महंगाई भत्ते का एरियर भी इसी वर्ष दिया जाएगा। 1 जुलाई 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक की एरियर राशि का भुगतान जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्तूबर महीने में किया जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों की जून से लेकर अक्तूबर महीने तक की सैलरी पिछले महंगाई भत्ते और इस साल के महंगाई भत्ते को जोड़कर दी जाएगी, जिससे कर्मचारियों को हर महीने काफी पैसा मिलेगा।
रिटायर होने वालों को भी लाभ
वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि 1 जुलाई 2024 से लेकर 31 मई 2025 तक का एरियर सभी कर्मचारियों को मिलेगा। इस दौरान जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं या फिर किसी की मौत हो गई है तो सभी को यह भुगतान किया जाएगा। जिन कर्मचारियों की मौत हो गई है, उनके परिवार के नॉमिनी वाले व्यक्ति को यह एरियर दिया जाएगा।