Movie prime

नेशनल मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश को स्वर्ण पदक मिला

 

MP News: महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित 10वीं सीनियर राष्ट्रीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। दलौदा और मंदसौर जिले के खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंट्स में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया।
मंदसौर जिले से शामिल अरशान गजनवी ने स्टॉक इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया।

वहीं कशिश घारू और राजवी जैन को सिल्वर, शिवम यादव को ब्रॉन्ज पदक मिला। इसके अलावा निहारिका परमार, विधि जैन और सिमरन चौहान ने भी अच्छे प्रदर्शन के साथ पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों ने सिंगल्स और डबल्स दोनों कैटेगरी में उत्कृष्ट खेल दिखाया।

इस प्रदर्शन के दम पर मध्यप्रदेश टीम को समग्र स्पर्धा में अच्छी रैंकिंग मिली। प्रतियोगिता से लौटने के बाद खिलाड़ी ट्रेन से मंदसौर पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।इन सातों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि ने मंदसौर और दलौदा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है।