Movie prime

मध्य प्रदेश को मिली नई रेल लाइन की सौगात, यहां से होकर गुजरेगी, 5451 करोड रुपए स्वीकृत

MP  new railway line
 

Madhya Pradesh new rail line :  केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को रेल लाइन की एक बड़ी सौगात दिन है। आज दिल्ली में हुई कैबिनेट मीटिंग में मध्य प्रदेश के इटारसी से महाराष्ट्र के नागपुर तक चौथी रेल लाइन बिछाने को मंजूरी दे दी गई है।
 इस रेल लाइन के लिए 5451 करोड रुपए की स्वीकृति भी मिल चुकी है।

नागपुर से इटारसी तक बेनने वाली इस फोर्थ रेल लाइन से इस रूट पर ट्रेनों के संचालन में आसानी बनेगी। और इसका सीधा फायदा रेल यात्रियों को मिलेगा।

चौथी रेल लाइन इटारसी नागपुर

केंद्रीय कैबिनेट बैठक में इटारसी नागपुर चौथी रेल लाइन के इस फैसले की जानकारी रेल मंत्री वैष्णव ने दी ।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटारसी और नागपुर के बीच चौथी रेल लाइन को आज मंजूरी दे दी है। इसका निर्माण दिल्ली चेन्नई के साथ-साथ मुंबई और हावड़ा को जोड़ने वाले उच्च घनत्व वाली गालियांरे पर होगा।

यह चारों दिशाओं का बिंदु है यह रेल लाइन मध्य प्रदेश के महा कलेश्वर और ओकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग और तमिलनाडु रामश्रीम ज्योतिर्लिंग से जोड़ेगी।

इटारसी- नागपुर चौथी रेल लाइन लंबाई ,स्टेशन, ब्रिज, सुरंगे सहित पूरी डिटेल

लंबाई 297 किलोमीटर, ट्रैक लंबाई 339 किलोमीटर, स्टेशन 37, ब्रिज 36 बड़े पुल और 415 छोटे पुल, रेल औवर ब्रिज दो, रेल अंडर ब्रिज 74, सुरंग 4,