मप्र को मिली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इन शहरों का सफर होगा आसान, देखें रूट
Vande Bharat Sleeper: लंबे समय के इंतजार के बाद मध्य प्रदेश के लोगों को स्लीपर बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है। यह ट्रेन यूपी एमपी और बिहार के लोगों का सफर आसान करने वाली है। भोपाल से पटना के लिए स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सौगात मिल चुकी है। रेलवे बोर्ड के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश से बिहार का सफर होगा आसान
एमपी की राजधानी भोपाल से बिहार की राजधानी पटना के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा बढ़नेवाली है। इस रूट पर चलनेवाली ट्रेनों में भी सालभर वेटिंग बनी रहती है। भोपाल पटना स्लीपर वंदेभारत से न केवल भीड़भाड़ से निजात मिलेगी बल्कि सफर का समय भी खासा कम हो जाएगा।
20 कोच की प्रीमियम ट्रेन
वंदेभारत चेयरकार के बाद रेलवे ने वंदेभारत स्लीपर ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की थी। देश की प्रारंभिक स्लीपर वंदे भारत में से एक ट्रेन एमपी को भी मिलेगी। 20 कोच की इस प्रीमियम ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी कोच रहेंगे। स्लीपर कोच से भोपाल और पटना के बीच का लंबा सफर आरामदायक साबित होगा।
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार भोपाल पटना स्लीपर वंदेभारत के संचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) सौरभ कटारिया ने बताया कि अंतिम स्वीकृति मिलते ही स्लीपर वंदेभारत का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।।