Movie prime

मध्य प्रदेश को मिले नए 1200, डायल 112 वाहन, 15 अगस्त से डायल 100 सेवा को बंद कर नई डायल 112 सेवा शुरू की जाएगी

 

MP में 15 अगस्त से डायल 100 सेवा को बंद कर नई डायल 112 सेवा शुरू की जाएगी। अब यूरोपीय देशों(europiy country) की तरह 112 को राज्य में इमरजेंसी नंबर(emergency number) के रूप में पहचाना जाएगा। लोग अपराध, आग या किसी भी आपदा की स्थिति में मदद के लिए इसी नंबर पर कॉल कर सकेंगे। 972 करोड़ रुपए की लागत से 1200 फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (frv) का संचालन अब ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज (emri green health services)को सौंपा गया है। कंपनी 15 अगस्त से पहले सभी एफआरवी को मॉडिफाई कर रही है। 

972 करोड़ में खरीदी गई हैं 1200 फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल(first response vehicle)

1000 एफआरवी(FRV) पहले चलती थीं, यानी अब 200 ज्यादा चलेंगी


भदभदा रोड स्थित पुलिस के रेडियो मुख्यालय के पीछे 1200 वाहन खड़े किए गए हैं, जिनमें वायरलेस सिस्टम(wireless system), बीकन लाइट(beacon light), मोबाइल डेटा टर्मिनल (MTD), डैशबोर्ड कैमरा(DASHBOARD CAMERA), बॉडी वॉर्न कैमरा(BODY CAMERA), टूल किट और स्ट्रेचर(TOOL KIT STRUCTURE) लगाए जा रहे हैं। साथ ही, नया कॉल सेंटर(NEW CALL CENTRE), हाइटेक सर्वर रूम(HI-TECH SERVER ROOM) तैयार किया जा रहा है। ड्राइवरों और स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया भी तेजी से जारी है। तय समय में कार्य पूरा नहीं होने पर कंपनी पर जुमनि का भी प्रावधान है।

एफआरवी(FRV) में बढ़ेंगी ये तकनीकी सुविधाएं

एफआरवी में मोबाइल डाटा टर्मिनल, डैश कैमरा(mobile data terminal Desh camera) भी होगा। इससे रिस्पॉन्स टाइम(response time) सुधरेगा और लोगों को सहूलियत मिलेगी।

एफआरवी स्टाफ(frv stap) को बॉडी वार्न कैमरे दिए जाएंगे, इससे कार्रवाई में पारदर्शिता रहेगी।

शहरी क्षेत्रों में रिस्पॉन्स टाइम(response time) 15 मिनट से भी कम हो जाएगा। अभी 30 मिनट है।

ग्रामीण क्षेत्रों में यह 20-25मिनट के बजाए 15-20 मिनट हो जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप डायल 112 के नए भवन में कंट्रोल रूम की शिफ्टिंग होगी।

कंट्रोल रूम(control room) में 100 कॉल टेकर्स (पहले 80) और 45 डिस्पैचर(dispatcher) बैठेंगे। एक बार में 100 लोग परेशानी बता सकेंगे।

एक साथ 100 लोग सेंटर पर कर सकेंगे कॉल

शहरी में 600 और ग्रामीण में भी इतने ही वाहन रहेंगे

शहरी क्षेत्रों में 600 स्कॉर्पियो-एन और ग्रामीण क्षेत्रों में 600 बोलेरो नियो प्लस (Bolero neo Plus)चलाई जाएंगी। शहरी क्षेत्र में स्ट्रेचर भी लगाए जाएंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र की डायल-112 में स्ट्रेचर जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल होंगे। इसमें फोल्डेबल स्ट्रेचर( foldable stretcher) होंगे जो रखने में सुविधाजनक होंगे।