Movie prime

मध्यप्रदेश के इस जिले में अगस्त में कॉलेज छात्रों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण, मिलेंगे हेल्थ कार्ड

 

MP News: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (एसबीएन शासकीय पीजी कॉलेज) में "उमंग हेल्थ वेलनेस" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया है। अगस्त महीने में कॉलेज के नए छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में जिला अस्पताल के डॉ. मनीष मालवीय ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य, नशे के दुष्प्रभाव और कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई मानसिक रूप से परेशान दिखे, तो उसे डॉक्टरों तक लाया जा सकता है। नशे से दूर रहना और स्वस्थ जीवन जीना छात्र जीवन के लिए बेहद जरूरी है।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य ने बताया कि यह योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है और पूरे प्रदेश में 68 कॉलेजों में लागू की जा रही है। उमंग कार्यक्रम के तहत छात्रों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, जिससे हजारों छात्र लाभांवित होंगे।कार्यक्रम में डॉक्टरों की टीम ने किशोर स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 14425 और उमंग एप के उपयोग की जानकारी भी दी।

आयोजन में एनसीसी, एनएसएस और रेगुलर छात्रों की मदद ली जाएगी। इस मौके पर कई डॉक्टर, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन डॉ. राजमल सिंह राव ने किया और कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. रंजीत मेवाड़े और हरीश वर्मा ने प्रस्तुत की।