मप्र से इन 4 राज्यों के लिए चलेंगी लग्जरी बसें, इस दिन से बसों का संचालन होगा शुरू, किराया होगा मात्र इतना
MP News: मध्य प्रदेश से अब सूरत,रायपुर, मुंबई, पुणे, उदयपुर का सफर आसान हो जाएगा।इंदौर से इंटरसिटी और इंटर स्टेट लग्जरी बसों का संचालन जल्द शुरू होने वाला है। सामने यह जानकारी के अनुसार लग्जरी मल्टी एक्सल बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी एजेंसी के द्वारा शुरू कर दी गई है। अफसरो ने कहा है कि इन बसों का संचालन शुरू होने से लोग आसानी से चार राज्यों का सफर कर पाएंगे।
AICTSL के द्वारा इंटर स्टेट बेसन के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है और यह 22 सितंबर को खोला जाएगा। फिलहाल कुछ रूटों पर ही बस चलाई जाएगी।
पहले अयोध्या के लिए बस चलाने का फैसला लिया गया पर कोई भी एजेंसी आगे नहीं आई। मुंबई और जयपुर के लिए अभी इंदौर से बस चलाई जाती थी लेकिन इसे बंद कर दिया गया। बेसन का संचालन बंद होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ने लगी और यात्री लगातार मांग करने वालों की दोबारा से बसों का संचालन किया जाए। अब एक बार फिर से इन रोटन पर बस चलाने का फैसला लिया गया है लेकिन अधिकांश रूटों पर स्लीपर और सेमी स्लीपर बस ही चलाई जाएगी।
इंदौर से भोपाल के लिए हेलीकॉप्टर सेवा होगी शुरू
इंदौर से भोपाल के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए पांच एजेंसियों ने रुचि दिखाइए। इन एजेंसियों में ओला और उत्तराखंड में सरकार के साथ पर्यटन हेलीकॉप्टर चलाने वाली कंपनी का नाम भी शामिल है। इंदौर से भोपाल के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से लोग बेहद आसानी से इंदौर से भोपाल की यात्रा तय कर पाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इसके लिए किराया अधिक नहीं होना चाहिए।
इंटरसिटी ग्रीन मोबिलिटी कॉरिडोर के अंतर्गत 26 इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जाएगा इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन बसों के संचालन के लिए 60% सब्सिडी सरकार देगी बाकी 40% ऑपरेटर को देना होगा।