मप्र के इस शहर में 7 एकड़ में बनेगा लग्जरी 7 स्टार होटल, पर्यटकों को मिलेगी विशेष सुविधाएं
MP News: राज्य पर्यटन विकास निगम का प्रतिष्ठित होटल लेक व्यू अशोका अब शहर के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान बनाने वाला है। श्यामला हिल्स स्थितियां होटल अभी 3 स्टार श्रेणी में आता है लेकिन जल्द ही इसे 7 स्टार श्रेणी में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पीपीपी मॉडल पर काम किया जाएगा। बता दे की भोपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और निगम के लिए राजस्व का एक स्थाई स्रोत सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
1 साल से हो रही है निजी पार्टनर की तलाश
होटल के इस महत्वाकांक्षी कायाकल्प के लिए पर्यटन निगम के द्वारा एक साल से प्राइवेट पार्टनर्स की तलाश की जा रही है। समय जानकारी के अनुसार पीपीपी मॉडल के अंतर्गत पूरा किया जाए। इस योजना के अनुसार इस होटल को बेहद शानदार बनाया जाएगा और यहां आधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी।।
अभी के समय में 7.6 एकड़ में पहले इस होटल में 4 सुइट्स , 39 डीलक्स रूम और एक स्विमिंग पूल के साथ एक रेस्टोरेंट है लेकिन 7 स्टार बनने के बाद इसमें 150 से अधिक रूम हो जाएंगे और इसे अंतरराष्ट्रीय मनको के अनुरूप विशेष सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा। यहां एक खूबसूरत तालाब भी है जिसे और भी खास बनाया जाएगा।
यह पहला मौका नहीं है जब इस होटल को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश की गई है। लगभग 6 साल पहले इसे निजी कंपनियों को देने का प्रयास किया गया था लेकिन उसे समय इसकी कीमत 350 करोड रुपए थी। कोई भी कंपनी है। अभी भी यह पूरी तरह से पर्यटन निगम के कंट्रोल में है। इस पर्यटन स्थल को खूबसूरत बनाने से लोगों को बेहद राहत मिलेगी उसके साथ ही साथ इसमें रुकने के बाद आपको विदेश जैसा फिलिंग आएगा। आपको बता दे कि इस होटल में आधुनिक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।