5 हजार रुपए की रिश्वत लेते लाइनमैन को लोकायुक्त ने दबोचा
Damoh News: लोकायुक्त सागर की टीम ने शुक्रवार को हर्रई बिजली कंपनी कार्यालय में तैनात लाइनमैन को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। लाइनमैन ने बिजली चोरी के मामले को खत्म करने के लिए उपभोक्ता से 10 हजार रुपए मांगे थे, जिसमें से 5 हजार रुपए पहले ही ले चुका था। शेष 5 हजार रुपए लेते समय उसे रंगे हाथों दबोच लिया गया।
यह जिले में 23 दिन के भीतर दूसरा रिश्वत का मामला है। इससे पहले 17 जुलाई को दमोह में एक अन्य लाइनमैन कुलदीप सिंह राजपूत को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। बताया गया कि गिरफ्तार लाइनमैन गणेश मालवीय 4 महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाला था।
तेजगढ़ थाना क्षेत्र के हर्रई बिजली कंपनी कार्यालय में तैनात लाइनमैन ने बिजोरी निवासी आटा चक्की संचालक खुमान सिंह लोधी से बिजली चोरी का झूठा केस खत्म करने के लिए रिश्वत मांगी थी। खुमान सिंह ने बताया कि उनके ट्रांसफार्मर जलने के बाद भी जेई और लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर नहीं लगाया।
कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत करने पर स्टाफ नाराज हो गया। 4 जुलाई को लाइनमैन और अन्य ने उनकी आटा चक्की के मोटर का झूठा केस बना दिया और 70 हजार रुपए जुर्माना लगाने की बात कही।
खुमान सिंह ने बताया कि उन्होंने रिकॉर्डिंग कर लोकायुक्त में शिकायत की। 6 जुलाई को उन्होंने 5 हजार रुपए रिश्वत के रूप में दिए और शुक्रवार को शेष राशि देने के दौरान लोकायुक्त की टीम ने लाइनमैन को पकड़ लिया।
लोकायुक्त टीम जेई की भी तलाश कर रही है, जो इस मामले में शामिल होने की संभावना है और फरार है। निरीक्षक मंजू किरण ने बताया कि कार्रवाई में रणजीत सिंह, अजय क्षत्रिय, संतोष गोस्वामी, निलेश चौबे समेत टीम शामिल थी।