स्थायी रोजगार और मानदेय की मांग को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे लोकल यूथ सर्वेयर
Barwani News: बड़वानी जिले के लोकल यूथ सर्वेयर ने जनसुनवाई में अपनी समस्याएं रखते हुए शासन से स्थायी रोजगार और मासिक मानदेय की मांग की। इन युवाओं की नियुक्ति जुलाई 2024 में एमपी भू-अभिलेख पोर्टल के जरिए डिजिटल क्रॉप सर्वे (खरीफ-रबी) के लिए की गई थी। सभी ने शासन द्वारा दिए गए कार्य जैसे फॉर्मर आईडी, आरओआर केवाईसी आदि तय समय में पूरे किए, लेकिन अब इनका रोजगार अस्थायी बना हुआ है।
लोकल यूथ महासंघ के बैनर तले पहुंचे युवाओं ने बताया कि केवल इंसेंटिव के आधार पर जीवन यापन मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मांग की कि लोकल यूथ को नियुक्ति पत्र दिया जाए, उन्हें राजस्व सहायक का दर्जा मिले और हर मौसम में नई नियुक्ति की व्यवस्था बंद की जाए। साथ ही बिना कारण उन्हें हटाया न जाए।
जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने उनकी बात सुनी और उचित निराकरण का आश्वासन दिया।इसी दौरान जांगरवा बसाहट के विस्थापितों ने भी भूखंड का पट्टा और पानी की समस्या को लेकर आवेदन दिया।
विस्थापितों का कहना है कि उन्होंने 2017 से घर बना लिए हैं, लेकिन अब तक पट्टा नहीं मिला और ट्यूबवेल का पानी दूसरी बसाहट को दिया जा रहा है, जिससे उन्हें पानी की दिक्कत हो रही है।
वहीं सिलावद क्षेत्र के किसानों ने यूरिया खाद की कमी को लेकर नाराजगी जताई। 22 गांवों के किसानों को 20 दिन से यूरिया नहीं मिल रहा, जिससे उन्हें दूर जाना पड़ रहा है। किसानों ने जल्द आपूर्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।