Movie prime

इस दिन तक समग्र आईडी को आधार से लिंक करवाए, नहीं तो किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का नहीं मिलेगा लाभ

 

समग्र आईडी को आधार से लिंक 15 अगस्त तक करवाया जाना है। नागरिक अपने निकटतम एमपी ऑनलाइन / सीएससी केंद्र पर समग्र आईडी से आधार को लिंक कराएं या स्वयं समग्र पोर्टल पर link-in/Citizen/RFC/https://samagra.gov. AdhaarRequest. aspx खोल कर ई-केवाईसी के लिए अनुरोध दर्ज कर सकते है।

परिवार आईडी में समग्र से आधार ई-केवाईसी ना होने पर शासन द्वारा संचालित समस्त विभागीय योजनाओं, सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा और समग्र आईडी विलोपित हो जाएगी। समग्र को आधार से लिंक कराए जाने के लिए नगर निगम द्वारा वार्डवार दल बनाते हुए कर्मचारियों को समस्त 54 वाडों के अंतर्गत लगाया गया है, जो घर-घर जाकर आधार लिंक करने का कार्य कर रहे हैं। इसी के साथ ई-रिक्शा, होर्डिंग, समाचार पत्र के माध्यम से भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।