Movie prime

दमोह में लाइनमैन 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मीटर लगवाने के बदले मांगे थे पैसे

 

Damoh News: दमोह में गुरुवार दोपहर एक लाइनमैन को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई सागरनाका पुलिस चौकी के सामने दोपहर करीब 2 बजे की गई। विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत लाइनमैन कुलदीप सिंह राजपूत ने एक व्यक्ति से उसकी किराए की दुकान में बिजली का मीटर लगवाने और सर्वे कराने के बदले पैसे मांगे थे।

पीड़ित मुकेश सिंह ने 16 जुलाई को सागर लोकायुक्त कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर टीम ने योजना बनाकर आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई की। मुकेश ने आरोपी को फोन कर बुलाया और जैसे ही उसने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे पकड़ लिया।

टीआई रोशनी जैन के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से 500-500 रुपए के 12 नोट (कुल 6 हजार रुपए) बरामद किए गए। इसके बाद उसे पुलिस चौकी ले जाकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। टीम में सफीक खान, अरविंद, विक्रम सिंह और राघवेंद्र सिंह शामिल थे।जानकारी के अनुसार कुलदीप को उसके पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति के तहत लाइनमैन की नौकरी मिली थी। उसके पिता प्रेम सिंह की करीब 10 साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। कुलदीप वर्तमान में किल्लाई नाका बिजली कार्यालय में पदस्थ था।

कार्रवाई के दौरान शिकायतकर्ता मुकेश सिंह शांत रहा और मीडिया से बात नहीं की। बताया गया कि मीटर न लग पाने के कारण वह एक महीने से दुकान नहीं खोल पा रहा था।