Movie prime

रेलवे ओवरब्रिज की लाइटें बार-बार बंद, वायरिंग फॉल्ट बना वजह

 

Burhanpur News: शहर में 38 करोड़ रुपए की लागत से बना रेलवे ओवरब्रिज पिछले कुछ समय से लाइट की समस्या से जूझ रहा है। वायरिंग सिस्टम में बार-बार फॉल्ट आने से रात में लाइटें बंद हो जाती हैं, जिससे अंधेरा पसरने पर हादसों का खतरा बढ़ जाता है। तीन साल पहले बने इस ब्रिज पर करीब 60 से अधिक एलईडी लाइटें लगी हैं, लेकिन अक्सर केवल कुछ ही लाइटें जलती हैं।

हाल ही में ट्रक और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हुआ था, जबकि इससे पहले भी दो बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था।

स्थानीय लोगों की मांग पर नगर पालिका ने टर्निंग पॉइंट पर जालियां तो लगा दीं, लेकिन अंधेरे की समस्या बनी रही। नपाध्यक्ष भारती पाटिल ने बताया कि फिलहाल सभी लाइटें चालू करा दी गई हैं और स्थायी समाधान के लिए ब्रिज कंपनी को निर्देश दिए गए हैं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वायरिंग की मरम्मत जल्द पूरी की जाएगी।

यह ओवरब्रिज शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के आवागमन का एकमात्र साधन है, क्योंकि मातापुर बाजार रेलवे गेट बंद होने के बाद यातायात यहीं से होता है। इस समय रेलवे अंडरपास का निर्माण कर रहा है। ओवरब्रिज के रखरखाव को लेकर हाल ही में नगर पालिका ने इसे अपने अधीन लेने का प्रस्ताव पारित किया है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके।