Movie prime

देर से आई बारिश ने फसल को दी नई जिंदगी, किसानों को मिली राहत

 

Burhanpur News: फोफनार और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार सुबह तक तेज और रुक-रुक कर बारिश हुई, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली। पिछले 12 से 15 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण सोयाबीन की फसल पीली पड़ गई थी और सूखने लगी थी। किसानों को दोबारा बोवनी करने की चिंता सता रही थी, लेकिन इस बारिश ने उनकी उम्मीदें फिर से जगा दीं।

अंबाड़ा और आसपास के इलाकों में 2 से 3 घंटे तक लगातार बारिश होती रही, जिससे जमीन में नमी बढ़ी और फसल को जीवनदान मिला। स्थानीय किसानों ने बताया कि बारिश के अभाव में सोयाबीन मुरझाने लगी थी और गर्मी बढ़ने से हालात खराब हो गए थे। अब बारिश के बाद फसलों में हरियाली लौट आई है।

किसानों ने बताया कि उन्होंने खेतों में मोटर पंप लगाकर सिंचाई शुरू कर दी थी, लेकिन प्राकृतिक बारिश का असर ज्यादा बेहतर होता है। अब उन्हें उम्मीद है कि यदि ऐसी बारिश कुछ दिन और जारी रही, तो फसल अच्छी स्थिति में पहुंच जाएगी।

सारोला, अंबाड़ा, देवरीमाल और अन्य गांवों के किसान भी इस बारिश से खुश हैं। उन्होंने बताया कि सावन का आधा महीना निकल चुका था और अब जाकर पहली बार इस तरह की तेज बारिश हुई है। इससे पहले लगातार धूप और उमस ने फसलों को नुकसान पहुंचाया था। अब मौसम ने राहत दी है।