Movie prime

Mp news: फसल बीमा के लिए अंतिम तिथि जारी, अऋणी और डिफाल्टर किसान भी अपने दस्तावेज जमा करवाए

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2025 के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए जानकारी जारी की गई है कि जिस बैंक से आपका किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई, प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हल्के की जानकारी संबंधित बैंक में जाकर दें।

अऋणी और डिफाल्टर किसान अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही आपके पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक एवं नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर फसल बीमा कराएं, ताकि आपकी फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके। फसल बीमा के लिए बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकॉपी, बोवनी का प्रमाण-पत्र संबंधित पटवारी या पंचायत सचिव से प्राप्त करें, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेनकार्ड आदि (आधार कार्ड अनिवार्य) में से कोई एक, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी आदि दस्तावेज चाहिए।