Movie prime

बाढ़ से भीगा और सड़ गया लाखों का अनाज, व्यापारी नहीं कर रहे खरीद, किसान परेशान

 

Bina News: बाढ़ के पानी से सैकड़ों क्विंटल अनाज सड़ने के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। 15 से ज्यादा किसान मंडी के शेड में करीब 200 क्विंटल अनाज सुखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लगातार खराब मौसम के कारण अनाज सूख नहीं पाया और सड़ने लगा। व्यापारी यह अनाज किसी भी दाम पर खरीदने को तैयार नहीं हैं, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है।

किसानों ने बताया कि घरों में जगह न होने से मंडी में गेहूं, चना, मसूर, सोयाबीन, राई और हरी मटर को सुखाने रखा गया था, लेकिन नमी और बारिश के कारण अनाज पूरी तरह खराब हो गया। कई किसानों ने 40 क्विंटल तक अनाज बर्बाद होने की बात कही है।

स्थिति को गंभीर देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने राहत राशि की मांग की है। उनका कहना है कि यदि किसानों को समय पर मुआवजा नहीं मिला तो वे आंदोलन करेंगे। बुधवार को बड़ी संख्या में किसान मंडी में जुटकर प्रशासन से न्याय की मांग करेंगे।