Ladli Behna Yojana: सितंबर में इस दिन आएगी लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त, सामने आई बड़ी अपडेट
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना महिलाओं के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना का संचालन राज्य की महिलाओं के उत्थान के लिए चलाया जाता है ताकि महिलाएं छोटी-छोटी जरूरत के लिए किसी अन्य पर निर्भर ना रहे।
हर महीने इस योजना के अंतर्गत 1250 रुपए की राशि जारी की जाती है। दिवाली से यह राशि 15 सो रुपए हो जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया था कि दिवाली के दो दिन बाद यानी कि भाई दूज से लड़ी बहनों को ₹1500 की राशि दी जाएगी। मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी मुख्यमंत्री के ऐलान का वीडियो शेयर किया गया है और इस बात की जानकारी दिया गया है कि अब महिलाओं को ₹1500 की राशि मिलेगी।मुख्यमंत्री के ऐलान से महिलाओं के बीच खुशी देखने को मिल रही है।
कब आएगी लाडली बहन योजना की 28वीं किस्त
सामने आई जानकारी के अनुसार लाडली बहनों को जल्द ही 1500 की राशि मिलेगी। अभी कुछ समय पहले ही राज्य की बहनों को सदस्यों की किस्त का लाभ दिया गया और अब राज्य की बहनें 28वीं किस्त का इंतजार कर रही है।
कब जारी होगी 28 वी किस्त
लाड़ली बहनों को योजना की 27वीं किस्त रक्षाबंधन से पहले 7 अगस्त को जारी की गई थी। जिसके तहत 1.27 करोड़ हितग्राही महिलाओं के खाते में 1500 रुपये जारी किए गए थे। जिसमें रक्षाबंधन का शगुन भी शामिल था। वहीं 28वीं किस्त के लिए इतंजार कर रही महिलाओं को बता दें कि हर महीने योजना की राशि 10 से 15 तारीख के बीच जारी होती है। इस बार भी इन्हीं तारीखों के बीच राशि जारी की जाएगी।