Ladli behna Yojana : मध्य प्रदेश में नहीं मिलेंगे अब इन लाडली बहनों को 1250 रुपए, जाने क्या है वजह
लाडली बहन योजना अपडेट : मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहन योजना से लाडली बहनों के नाम काट रही है। अब तक पोर्टल से 10000 लाडली बहनों के नाम काटे जा चुके हैं।
साथ साथ ही 1500 के लगभग ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने भूल से गलत ओटीपी लगा दिए थे, जिसके कारण अब उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
जिनके नाम काटे हैं या कट गए हैं उन्हें प्रति महीने ₹1250 की राशि नहीं मिल रही है. हालांकि विभाग का तर्क है कि 10000 नाम ऐसे हैं जिन में 60 वर्ष की आयु महिलाएं पार कर चुकी है।
इस प्रकार कटे लाडली बहनों के नाम
ऐसे में पोर्टल में स्वयं ही लाडली बहनों के नाम कट रहे हैं, वही लगभग 1500 के लगभग लाडली बहने ऐसी हैं जिनके नाम पोर्टल से ओटीपी के कारण हटे हैं।
इनमें से अधिकतर लाडली बहने नरसिंहगढ़ क्षेत्र की है इसके लिए शासन सत्र पर प्रोसेस चल रही है ।इस समय जिले में करीब 296000 लड़लियों को योजना का लाभ मिल रहा है। परंतु कई नाम अभी भी पात्र होने के बावजूद नहीं जुड़े हुए हैं ।महिलाओं को उम्मीद है कि दोबारा उनके नाम जोड़े जाएंगे परंतु फिलहाल ऐसा कोई दिशा निर्देश प्रशासन की तरफ से जारी नहीं हुआ है।