ढड़ारी चौराहे के स्पीड ब्रेकर पर संकेतक न होने से बढ़ रही दुर्घटनाओं का खतरा
Chhatarpur News: सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के ढड़ारी चौराहे के पास बने स्पीड ब्रेकर बिना किसी स्पष्ट सफेद पट्टी या संकेतक के खतरनाक साबित हो रहे हैं। रात में या तेज रफ्तार से आने वाले वाहन चालकों को ये ब्रेकर दिखाई नहीं देते, जिससे बार-बार हादसे हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ने ब्रेकरों पर सिर्फ चूना पुतवाया था, जो बारिश में उड़ जाता है और स्थिति और खराब हो जाती है। सड़क के मोड़ की वजह से 100 मीटर पहले लगाए गए संकेत भी दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
26 जून की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने ब्रेकर से 10 मीटर पहले आ रही कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चालक महेश यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। इसी तरह 7 मार्च को भी एक ट्रक ने ढड़ारी चौराहे के पास बाइक सवार रामकली यादव को टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने मांग की है कि स्पीड ब्रेकरों को मानकों के अनुसार सफेद पट्टियों और रिफ्लेक्टर के साथ बनाया जाए ताकि हादसे रोके जा सकें। यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि लोक निर्माण विभाग और एनएचआई के अधिकारियों से बात कर सड़क पर जल्द ही सुधार और पुताई की जाएगी।