Movie prime

जिले में बनी सड़क में गुणवत्ता की कमी, ग्रामीणों में असंतोष

 

Chhatarpur News: लुगासी पंचायत से गुरसारी तक 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 4.88 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। यह सड़क क्षेत्रीय विधायक की पहल पर विशेष निधि से स्वीकृत हुई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में गुणवत्ता को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है।

स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़क की डामर की परतें हाथ लगाने पर उखड़ रही हैं और कई जगह पौधे उग आए हैं। आरोप है कि गिट्टी और डामर की जगह काला रंग, मोबाइल या कोयला जैसी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। सामान्य मिट्टी पर यदि सही रोलिंग और डामर मिलाया जाए तो पौधे अंकुरित नहीं होते, लेकिन इस सड़क पर यह प्रक्रिया सही नहीं हुई।

ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क वर्षों से कच्ची थी और बारिश के समय मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता था। उर्मिल नदी के बहाव से गुजरना भी जोखिम भरा रहता था। पक्की सड़क की उम्मीद ने ग्रामीणों में राहत और सुविधा की भावना जगाई थी, लेकिन गुणवत्ताहीन निर्माण ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। वहीं, विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण का उद्देश्य ग्रामीणों की सुविधा है, न कि ठेकेदार या विभाग की मनमानी। उन्होंने निर्माण में कमी मिलने पर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई कराने की बात कही।

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने कहा कि डामर डालने के बाद पकने में 10-15 दिन लगते हैं और निरीक्षण में जो भी कमी मिली है, उसे सुधारने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक ठेकेदार को कोई भुगतान नहीं किया गया है।

ग्रामीणों की मांग है कि सड़क का निर्माण गुणवत्ता और नियमों के अनुसार पूरा किया जाए, ताकि वर्षों से प्रतीक्षित सुविधा उन्हें सही रूप में मिल सके।