Movie prime

आधार कार्ड की कमी बनी बच्चों की परेशानी, स्कूल में दाखिला भी मुश्किल

 

Burhanpur News: ग्राम घाघरला में करीब 50 से 60 विद्यार्थियों के आधार कार्ड अब तक नहीं बन पाए हैं। इस कारण बच्चों को स्कूलों में मिलने वाली शासकीय योजनाओं की सामग्री नहीं मिल पा रही है। बच्चों के दस्तावेज अधूरे होने से उनकी पढ़ाई और पोषण से जुड़ी सुविधाएं भी प्रभावित हो रही हैं। इससे बच्चों के साथ-साथ पालक भी चिंतित हैं।

विद्यालय की प्राचार्य संगीता सरोदे ने बताया कि कई बार पालकों और पंचायत को घर-घर जाकर इस विषय में जानकारी दी गई। पंचायत द्वारा कुछ मौकों पर आधार कैंप भी आयोजित किए गए, लेकिन तकनीकी दिक्कतों या संसाधनों की कमी से बच्चों के आधार नहीं बन पाए। इसके चलते कई बच्चों के स्कूल में प्रवेश और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया अधूरी रह गई है।

यह समस्या केवल घाघरला तक सीमित नहीं है, क्षेत्र की अन्य स्कूलों में भी इसी तरह की परेशानी सामने आई है। ग्रामीणों का कहना है कि आधार के बिना बच्चे शिक्षा, छात्रवृत्ति, यूनिफॉर्म और किताबों जैसी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो सकता है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में फिर से विशेष आधार पंजीयन शिविर लगाए जाएं ताकि बच्चों का आधार जल्द से जल्द बन सके और वे शासकीय लाभों से जुड़ सकें।