सीएम राइज स्कूल में केजी-1 और केजी-2 की शुरुआत, 9 तारीख से प्रवेश प्रक्रिया
Chhatarpur News: शहर के सीएम राइज स्कूल में इस सत्र से पहली बार केजी-1 और केजी-2 की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। नन्हे बच्चों के लिए नर्सरी कक्षाओं की यह शुरुआत सरकारी स्कूल में पहली बार हो रही है। इच्छुक अभिभावक 9 जुलाई से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज 20 जुलाई 2025 तक जमा करना होगा।
प्राचार्य आरके पाठक ने बताया कि स्कूल का नया आधुनिक भवन तैयार है, जिसमें पहली से बारहवीं तक की कक्षाएं चल रही हैं। पुराने भवन को केजी कक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा है, जो 31 जुलाई तक स्कूल को सौंप दिया जाएगा। केजी-1 के लिए न्यूनतम आयु 4 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष 6 माह, जबकि केजी-2 के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष 6 माह तय की गई है।
फॉर्म जमा करते समय जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी और माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र लगाना जरूरी है। फॉर्म लेने के लिए भी जन्म प्रमाण पत्र दिखाना आवश्यक है। प्रवेश चयन बच्चे के निवास दूरी के आधार पर होगा, जिसमें 1, 2, 3 किलोमीटर और उससे अधिक दूरी पर रहने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।पात्र बच्चों की सूची 22 जुलाई को सूचना पटल पर लगाई जाएगी। आपत्ति होने पर अभिभावक 3 दिन के भीतर दस्तावेज लेकर स्कूल में उपस्थित होकर दावा कर सकते हैं। प्राचार्य ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुसार होगी।