9 साल बाद भी अधूरा पड़ा कटरा बाजार का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अब बन गया कचरा घर
Tikamgarh News: नगर पालिका द्वारा कटरा बाजार में दुकानों को तोड़कर बनाया जा रहा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स 9 साल बाद भी अधूरा पड़ा है। दो मंजिला इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण 2016 में शुरू किया गया था, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ। अब इसकी हालत इतनी खराब हो गई है कि अंदर कचरे के ढेर लग गए हैं और लोग इसे स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस परियोजना के तहत नगर पालिका ने चाय, किराना और कपड़े के व्यापारियों की पक्की दुकानें तोड़ दी थीं। मुरलीधर सिंधी, कमलेश लख्खीमल, श्रीरामचंदानी, संतोष सिंधी और बंशीलाल सिंधी जैसे कई व्यापारियों की दुकानें हटाई गईं, लेकिन अब तक उन्हें नई दुकानें नहीं मिल सकी हैं। मजबूरी में ये व्यापारी किराए की दुकान या घर से व्यवसाय चला रहे हैं।
करीब 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉम्प्लेक्स का लगभग 70 फीसदी काम हो चुका है। लेकिन पिछले तीन साल से निर्माण पूरी तरह रुका हुआ है। नगर पालिका का तर्क है कि बजट की कमी के कारण काम अधूरा रह गया है। अब तक न प्लास्टर किया गया, न शटर लगे और न ही रंग-रोगन हुआ। यही वजह है कि निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया और अब वहां गंदगी फैल चुकी है।
शहर के बीचों-बीच स्थित इस प्रमुख कॉम्प्लेक्स को लेकर न नगर पालिका गंभीर है और न ही कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है। व्यापारी लगातार नगर पालिका से काम पूरा कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। समय पर निर्माण पूरा न होना न केवल सरकारी धन की बर्बादी है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो रहा है।