Movie prime

सहकारी समितियों से जुड़ें, बिना ब्याज पाएं कृषि ऋण

 

MP News: अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत बी-पेक्स उदयगढ़ में सहकारिता विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य किसानों को सहकारी समितियों से जोड़ना, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और कृषि में नवाचार को बढ़ावा देना था। जनपद अध्यक्ष विद्या कन्हैयालाल नलवाया और जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल चौहान मुख्य अतिथि रहे।

सभी वक्ताओं ने किसानों से अपील की कि वे समितियों से जुड़ें, समय पर ऋण चुकाएं और शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ उठाएं। पंचायत प्रतिनिधि राजू मुवेल ने कहा कि समितियों के माध्यम से किसान साहूकारों से बच सकते हैं। कृषि अधिकारी संदीप रावत ने जैविक खेती, संतुलित खाद और सुरक्षित दवाओं पर जानकारी दी।

नोडल अधिकारी राजेश राठौड़ ने सहकारी बैंक की योजनाएं बताईं और प्रभारी उपायुक्त जी.एल. सोलंकी ने सहकार से समृद्धि योजना का महत्व समझाया। संगोष्ठी में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण का आह्वान भी किया गया। करीब 200 किसानों और महिलाओं ने भाग लिया।