जबेरा पंचायत में फाइलें छुपाकर घोटाले की जांच में अड़ंगा, सचिव पर गंभीर आरोप
Chhatarpur News: जबेरा की ग्राम पंचायत में वर्षों से निर्माण कार्यों में गड़बड़ी चल रही है। हाल ही में पंचायत के दस से ज्यादा वार्डों के पंचों ने लिखित शिकायत कर तीन सालों के कार्यों की जांच की मांग की। शुरुआती जांच में ही लाखों रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आई है।
पंच रविशंकर बाजपेई ने बताया कि एक बाउंड्री वॉल और सड़क निर्माण कार्य के नाम पर 90 हजार रुपये का मूल्यांकन हुआ है, लेकिन 10 लाख रुपये से ज्यादा राशि निकाली गई। सचिव पर यह पैसा हड़पने का आरोप है।
अब जब जांच शुरू हुई है, तब सचिव कलु यादव फाइल और कैशबुक देने से बच रहे हैं। पंचायत निरीक्षक और जांच अधिकारी लगातार दस्तावेज मांग रहे हैं, लेकिन सचिव बार-बार बहाने बना रहे हैं।
स्थानीय पंचों और ग्रामीणों ने जबेरा जनपद सीईओ आरपी पटेल से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोगों को शक है कि जनपद के अधिकारियों की मिलीभगत भी हो सकती है।
जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।