Movie prime

Itarsi News : इटारसी के  इंडोर स्टेडियम पर हाउसिंग बोर्ड ने अटकाया रोड़ा, जमीन पर बताया मालिकाना हक

पुरानी इटारसी में मप्र हाउसिंग बोर्ड द्वारा पलकमती नगर का निर्माण कराया गया था। कॉलोनी में ड्रेनेज सहित अन्य समस्याओं की वजह से रहवासी परेशान हो रहे थे।

 

एमपी के पुरानी इटारसी पलकमती नगर में बन रहे 90 लाख रुपए के इंडोर स्टेडियम के निर्माण पर रोक लग गई है। दरअसल हाउसिंग बोर्ड ने निर्माणाधीन स्थल पर अपना मालिकाना हक जताते हुए नपा द्वारा कराए जा रहे निर्माण पर रोक लगा दी है। जिसके बाद नपा की मुश्किलें बढ़ गई है। नपा ने इस मामले में निराकरण के लिए हाउसिंग बोर्ड से पत्राचार किया है।

पुरानी इटारसी में मप्र हाउसिंग बोर्ड द्वारा पलकमती नगर का निर्माण कराया गया था। कॉलोनी में ड्रेनेज सहित अन्य समस्याओं की वजह से रहवासी परेशान हो रहे थे। मामले में नपा के सब इंजीनियर आदित्य पांडेय ने बताया कि कॉलोनी की समस्याओं को हल करने के लिए नपा ने कॉलोनी को हैंडओवर लिया गया था। इसके बाद ही कॉलोनी और आसपास के लोगों के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा था। जमीनी विवाद से काम बंद कराया गया है।

यहां भी जमीनी विवाद में उलझ गया काम

पुरा बस स्टैंड से लगी बैल बाजार की भूमि का पिछले दिनों राजस्व विभाग ने भूमि का सीमांकन किया। उल्लेखनीय है कि यहां नगरपालिका को चौपाटी का निर्माण करना है। जिसका पूर्व में भूमिपूजन किया जा चुका है। जिस जगह निर्माण कार्य होना है, वहां लोगों ने खुद की जमीन होने का दावा किया है। जिसके बाद नपा की योजना जमीन पर नहीं उतर पाई है। पिछले सप्ताह राजस्व अमले ने जमीन का सीमांकन किया। जांच प्रतिवेदन नपा को मिलने के बाद इस दिशा में काम शुरू होने की उमीद है। फिलहाल यह योजना भी जमीनी विवाद की भेंट चढ़ गई है।

मार्च 2024 में किया था भूमिपूजन

पुरानी इटारसी पलकमती नगर में 90 लाख रुपए से इंडोर स्टेडियम के लिए 7 मार्च 2024 को भूमिपूजन किया था। कार्यक्रम में बताया गया था कि 9 माह में इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। कार्यक्रम में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नपा अध्यक्ष पंकज चौरे, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, विश्वनाथ सिंघल, अंजलि कलोसिया, डॉ नीरज जैन, जयकिशोर चौधरी, भरत वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

सब इंजीनियर आदित्य पांडेय ने कहा कि पुरानी इटारसी पलकमती नगर में इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा था। जिस पर हाउसिंग बोर्ड ने जमीन के मालिकाना हक को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। जबकि कॉलोनी नपा को हैंडओवर हो चुकी है। जमीनी विवाद की वजह से निर्माण रोका गया है। मामले में नपा की तरफ से हाउसिंग बोर्ड से पत्राचार किया गया है।

इंडोर स्टेडियम में यह सुविधा रहेगी

पुरानी इटारसी पलकमती नगर में बनने वाले इंडोर स्टेडियम का कवर्ड एरिया 8000 वर्गफीट रहेगा। इसमें बेडमिंटन कोर्ट 4200 वर्गफीट, टेबिल टेनिस कोर्ट 1800 वर्गफीट, जिमनेश्यिम 1500 वर्गफीट में बनेगा। इसके अलावा कार्यालय 450 वर्गफीट में रहेगा। ग्रीन रुम 600 वर्गफीट और 10 सीटर टॉयलेट की सुविधा रहेगी।