Movie prime

पेट्रोल पंपों पर मिलावट की जांच शुरू, ईंधन की गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर

 

Burhanpur News: प्रदेश में एक सरकारी काफिले में डीजल में पानी मिलने की घटना के बाद सभी पेट्रोल पंपों पर जांच अभियान तेज़ कर दिया गया है। इसी क्रम में धुलकोट क्षेत्र में अधिकारियों ने तीन पेट्रोल पंपों पर औचक निरीक्षण किया।

जांच के दौरान पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता, ईंधन में मिलावट की आशंका, मीटर की सटीकता और तय रेट लिस्ट की उपलब्धता को जांचा गया। यह भी देखा गया कि ग्राहकों को पूरा ईंधन मिल रहा है या नहीं। साथ ही पंप पर सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी भी जांच की गई।

निरीक्षण में अग्निशमन यंत्र, कर्मचारियों के सुरक्षा उपकरण, सफाई व्यवस्था, पेयजल और टॉयलेट जैसी जरूरी सुविधाओं की मौजूदगी भी देखी गई। अधिकारियों ने पंप संचालकों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में मिलावट या कोई अनियमितता पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही यह भी साफ किया गया कि ईंधन में मिलावट केवल धोखाधड़ी ही नहीं बल्कि यह वाहन खराब करने, दुर्घटनाओं और आग लगने जैसी घटनाओं का कारण भी बन सकती है। इस वजह से यह अभियान उपभोक्ताओं की सुरक्षा और विश्वास के लिए ज़रूरी है।यह जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से चलता रहेगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और उपभोक्ताओं को सही और शुद्ध ईंधन मिले।