झाबुआ जिला अस्पताल में बिना आभा आईडी नहीं हो रही जांच, इलाज से वंचित हो रहे मरीज
Jhabua News: जिला अस्पताल में मरीजों की जांच और इलाज अब आभा (ABHA) आईडी पर निर्भर हो गई है। जुलाई से लागू इस नई व्यवस्था के कारण जिन मरीजों के पास आभा आईडी नहीं है, उन्हें बिना जांच के ही लौटना पड़ रहा है। कई मरीज आधार या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की कमी के कारण परेशान हो रहे हैं।
मेघनगर के बुजुर्ग अशोक डामोर अपनी आंखों के ऑपरेशन से पहले जांच कराने आए थे, लेकिन मोबाइल नंबर आधार से लिंक न होने के कारण आभा आईडी नहीं बन पाई। इसी तरह कई अन्य मरीज भी दस्तावेजों की जानकारी न होने से इलाज नहीं करा सके। सोमवार को अस्पताल में 432 ओपीडी दर्ज हुईं, लेकिन सिर्फ 65 मरीजों की ही आभा आईडी बन सकी।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आभा आईडी के बिना पोर्टल आगे नहीं बढ़ता, इसलिए सभी को यह बनवाना जरूरी है। हालांकि मरीजों को इसकी जानकारी पहले से न होने और प्रचार-प्रसार की कमी के चलते असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।