Tikamgarh news:टीकमगढ़ जिले में कृषि कॉलोनी में 12 घंटे बिजली गुल इंसुलेटर खराब बिजली की सप्लाई बिगड़ी
Tikamgarh News: शहर के नया बस स्टैंड एरिया में शुक्रवार रात अघोषित ब्लैक आउट रहा। शुक्रवार की शाम अंबेडकर तिराहा से मऊचुंगी और नया बस स्टैंड क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। रात करीब 11 बजे मऊचुंगी क्षेत्र में सुधार कार्य किया गया, लेकिन नया बस स्टैंड एरिया में बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी। कृषि कॉलोनी में करीब 12 घंटे बाद सुबह 5 बजे लाइट आई। पूरी रात लोगों को अंधेरे और गर्मी में बितानी पड़ी। अधिकारी इंसुलेटर खराब होने के कारण विद्युत सप्लाई में बाधा बता रहे हैं।
शहर में बारिश पूर्व मेंटेनेंस के लिए अलग-अलग दिन और समय पर बिजली कंपनी द्वारा कटौती की जा रही है। इसके अलावा अघोषित कटौती शहरवासियों की मुसीबत बढ़ा रही है। यह समस्या किसी एक क्षेत्र की नहीं, बल्कि शहर का पॉश कॉलोनियों से लेकर मुख्य बाजार और आसपास के एरिया में देखी जा रही है। बिजली गुल होने की समस्या शहर के किसी ने किसी क्षेत्र में प्रतिदिन सामने आ रही है।
शुक्रवार को अंबेडकर तिराहा से मऊचुंगी, बस स्टैंड और बैकुंठी क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। दोपहर बाद करीब 5 बजे अचानक बिजली गुल होने से लोगों की समस्या बढ़ गई। नया बस स्टैंड से आगे कृषि कॉलोनी निवासी लोगों ने बताया कि 5 बजे से बिजली होने के कारण यत तक इनवर्टर भी जवाब दे गए, लेकिन बिजली सप्लाई शुरू नहीं हुई। जिसके कारण अंधेरे में रात बीती, गर्मी और मच्छरों से बहुत परेशानी हुई।
अंधेरे में दिखाई नहीं दे रहा था बिजली फॉल्ट
विद्युत आपूर्ति में इंसुलेटर बस्ट होना और बिजली लाइन पर पेड़ की डाल गिरना बाधा बताई जा रही है। बिजली कंपनी के कार्यपालन अभियंता नवीन कुमार का कहना है कि इंसुलेटर बस्ट हो गया था। रात में अंधेरा हो जाने के कारण दिखाई नहीं दे रहा था। इसलिए सुधार नहीं हो पा रहा था। कुछ जगह सप्लाई शुरू कर दी गई थी। सारे फॉल्ट क्लियर करने के बाद ही सप्लाई शुरू की जा सकी। इसके अलावा मऊचुंगी के पास एक पेड़ की डाल गिरने से बिजली की लाइन टूट गई थी। क्षतिग्रस्त बिजली लाइन के सुधार कार्य होने तक संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नहीं की जा सकी।