नगर में बनी सड़कों का निरीक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना को समय पर लाभ देने के निर्देश
Barwani News: नगर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना और कायाकल्प योजना के तहत बन रहे सीसी और डामर सड़कों का निरीक्षण नगरीय प्रशासन विभाग इंदौर के अधीक्षण यंत्री प्रदीप निगम ने किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लिया।
निगम ने अरिहंत नगर में 40 मीटर लंबे रोड की गुणवत्ता जांची। वार्ड 11 की पुरानी सब्जी मंडी में बने 70 मीटर लंबे सीसी रोड का सैंपल लिया। कायाकल्प योजना के तहत बनी डामरीकरण सड़क का भी निरीक्षण किया। कुम्हारवाड़े के पीछे प्रस्तावित जल प्रबंधन प्लांट के लिए भूमि का अवलोकन किया।
निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए अधीक्षण यंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ दिलाने के लिए कार्य योजना बनाने को भी कहा। साथ ही स्वीकृत कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई।
नगर में पर्यावरण संरक्षण के लिए मुक्तिधाम परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना के तहत पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान सीएमओ ईश्वर महाले, निर्माण शाखा सहायक अनिल बड़गुजर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।