बीना में निजी स्कूल का निरीक्षण, गंदे शौचालय की सफाई और सुरक्षा के निर्देश
Bina News: बीना में कलेक्टर के आदेश पर तहसील स्तर पर गठित समितियों ने निजी स्कूलों का निरीक्षण किया। बुधवार को एसडीएम, सहायक संचालक और बीआरसीसी टीम ने नाभिनंदन दिगंबर जैन स्कूल का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रबंधन से कैश बुक, वेतन भुगतान रजिस्टर, फीस और अन्य दस्तावेज मांगे गए। स्कूल ने बताया कि सभी रिकॉर्ड ट्रस्ट के पास हैं और कल तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
साथ ही स्कूल के शौचालय और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया गया। शौचालय गंदे पाए जाने पर टीम ने तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। खेल गतिविधियों को नियमित रूप से कराने और मैदान को ठीक रखने की भी बात कही गई।
निरीक्षण के दौरान स्कूल में संचालित गैस एजेंसी को भी निर्देश दिए गए कि ऑफिस के काम स्कूल परिसर में ही करें और गैस सिलेंडर का वितरण न करें, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। कलेक्टर ने सुरक्षा आदेश न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
इस कदम से स्कूलों में साफ-सफाई और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।