टीकमगढ़ में 34 गोशालाओं का निरीक्षण शुरू, बेसहारा गोवंश को मिलेगा आश्रय
Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा मवेशियों को आश्रय देने के लिए प्रशासन ने अभियान शुरू किया है। जिले में सड़क किनारे स्थित 34 गोशालाओं को चिह्नित कर उनका निरीक्षण किया जा रहा है।
कलेक्टर के निर्देश पर अलग-अलग टीमें बनाकर शनिवार शाम औचक निरीक्षण कराया गया। हर गोशाला में औसतन 100 गोवंश होना अनिवार्य माना गया है। यदि किसी गोशाला में इससे कम संख्या मिलती है तो वहां पर सड़कों से गोवंश शिफ्ट किया जाएगा।
जिन गोशालाओं में अनावश्यक रूप से अधिक संख्या बताकर अनुदान लिया गया है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि सड़कों से हटाकर गोवंश को सुरक्षित स्थान पर रखा जाए।
अगर सभी गोवंश को गोशालाओं में शिफ्ट नहीं किया जा सका, तो शासन से मार्गदर्शन लेकर आगे की योजना बनाई जाएगी। इस कदम से सड़कों पर हो रहे हादसों की आशंका कम होगी और पशुओं को बेहतर देखरेख भी मिल सकेगी।