खजुराहो को सुंदर बनाने की पहल, बायपास रोड पर लगेंगे सजावटी पौधे
Chhatarpur News: खजुराहो को स्वच्छ और आकर्षक बनाने के लिए स्थानीय फाइव स्टार होटल, बजट होटल संचालक और सामाजिक संगठनों ने मिलकर पहल की है। इसके तहत खजुराहो एयरपोर्ट से लेकर बायपास तक की सड़कों के दोनों ओर सजावटी पौधे लगाए जाएंगे। पौधों को सुरक्षित रखने के लिए जालियों से फेंसिंग भी की जाएगी।
नगर परिषद सभागार में हुई बैठक में इस योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विधायक अरविंद पटेरिया मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष अरुण अवस्थी और संचालन सीएमओ वसंत चतुर्वेदी ने किया। बैठक में होटल और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस अभियान को सराहनीय बताया और पूरा सहयोग देने की बात कही।
विधायक ने बताया कि बायपास रोड और गोल मार्केट जैन मंदिर के पास खाली जगहों पर पौधे लगाए जाएंगे। पेड़ों को पानी देने के लिए विधायक निधि से दो पानी टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नगर में एक गौशाला बनाने की योजना है, जिससे आवारा पशुओं को सड़कों से हटाया जा सके और दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।उन्होंने अमृत हरित अभियान के अंतर्गत लोगों से अपील की कि हर व्यक्ति एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाए।