मप्र में मोबाइल पर मिलेगी सोलर पंप और सोलर पैनल की जानकारी, सरकार ने बनाई डिजिटल निगरानी प्लेटफार्म से जोड़ने की योजना
MP News: मध्य प्रदेश में खेतों में लगे सोलर पंप और घरों के सोलर पैनल की हर गतिविधि मोबाइल और कम्प्यूटर पर देखी जा सकेगी। मप्र ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (एमपी यूवीएनएल) ने प्रदेश के एक लाख से ज्यादा सोलर सिस्टम को एक डिजिटल निगरानी प्लेटफार्म से जोड़ने की योजना बनाई है। केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार वेब आधारित सिस्टम तैयार होगा, जो स्काडा पर काम करेगा। यह सिस्टम सोलर पंप, इन्वर्टर, एनर्जी मीटर जैसे उपकरणों की टरियल टाइम जानकारी देगा। इससे किसानों को तो फायदा होगा ही, इस योजना की पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़े जाएंगे प्रदेश के 115000 सोलर सिस्टम
इस योजना में प्रदेश के एक लाख
15 हजार सोलर सिस्टम को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ा जाएगा। इसमें कुसुम बी योजना के तहत लगे एक लाख सोलर पंप, कुसुम ए और कुसुम सी योजनाओं के 900 ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट, प्रधानमंत्री जन मन योजना के 2060 ऑफ ग्रिड सिस्टम और 12 हजार 500 सोलर रूफटॉप सिस्टम शामिल हैं। यह सिस्टम किसानों, घरेलू उपयोगकर्ताओं और अधिकारियों को एक क्लिक में सारी जानकारी देगा।
डेटा को जेएसओएन फॉर्मेट और औद्योगिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीक के जरिए राज्य और राष्ट्रीय पोर्टल से जोड़ा जाएगा। प्रदेश ने इसके लिए स्टेट एनर्जी डैश बोर्ड एंड मॉनीटरिंग (एसईडीएम) सिस्टम भी विकसित किया है।