Movie prime

मध्य प्रदेश में रेलवे ने शुरू की राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम, रिटर्न यात्रा पर मिलेगा 20% डिस्काउंट

 

MP News: मध्य प्रदेश में त्योहारों पर ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्रयोगिक तौर पर राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम लागू की है। इस योजना के तहत यात्री रिटर्न यात्रा पर 20% डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे। स्कीम के लिए रेलवे ने तीन मापदंड तय किए हैं, जिनका पालन करने पर ही यात्री लाभ के पात्र होंगे।

रेल मंडल भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि योजना का उद्देश्य ट्रेनों का अधिकतम उपयोग और परेशानी-मुक्त टिकट सुविधा देना है। स्कीम के तहत वही यात्री लाभ ले सकेंगे जो आने और जाने दोनों टिकट एक साथ बुक करेंगे। दोनों यात्राओं के यात्री विवरण, ट्रेन जोड़ी और श्रेणी समान होनी चाहिए।

इस स्कीम में रिफंड या टिकट मॉडिफिकेशन की सुविधा नहीं होगी। लाभ केवल कन्फर्म टिकट पर ही मिलेगा और टिकट बुकिंग का माध्यम दोनों ओर एक जैसा होना जरूरी है। अगर आने का टिकट ऑनलाइन बुक है, तो वापसी का भी ऑनलाइन ही होना चाहिए, और यही नियम आरक्षण काउंटर से बुक टिकट पर लागू होगा।

13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए 14 अगस्त से अग्रिम बुकिंग शुरू होगी। वहीं वापसी यात्रा के लिए 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक रिटर्न टिकट बुक किए जा सकेंगे।