Movie prime

इंदरगढ़ बनी जिले की नंबर-1 पंचायत, पंचायत उन्नति सूचकांक में हासिल किया प्रथम स्थान

 

Shivpuri News: शिवपुरी में पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र, कोठी नंबर 26 पर जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव की अध्यक्षता में पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) वर्ष 2022-23 के विमोचन और प्रचार-प्रसार के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सिंह पडेरिया, जिला पंचायत सदस्य निशा पालीवाल, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन और जनपद पंचायत पोहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रह्मेन्द्र गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यशाला में जिले की पंचायतों का मूल्यांकन उनके प्रदर्शन और 9 प्रमुख विषयों के आधार पर प्रस्तुत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने सम्मानित पंचायतों को बधाई देते हुए बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उपलब्धि नहीं बल्कि अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा भी है। मास्टर ट्रेनर मनीष पांडे और कुलदीप शर्मा ने PAI 1.0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत इंदरगढ़, द्वितीय ग्राम पंचायत सवोली और तृतीय ग्राम पंचायत खेरवास को मिला। इसके अलावा 7 पंचायतों को ₹2,100 और अन्य 10 पंचायतों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। सभी पंचायतों का पंजीकरण TMP पोर्टल पर पूरा किया गया।