जल्दबाजी में अधूरा काम, नपा के 12 लाख के टेंडर से केवल तीन जगह ही मरम्मत
Burhanpur News: नगर पालिका ने शहर की सड़कों की रिपेयरिंग के लिए 12 लाख रुपए के टेंडर निकाले थे, लेकिन जिस सूची में दस स्थान चिन्हित किए गए थे, उनमें से अब तक केवल तीन ही स्थानों पर मरम्मत कराई गई है। इलाके के लोग और व्यापारिक गतिविधियाँ खराब सड़कों से प्रभावित हैं तथा नगरपालिका की घोषणा और धरातल पर किए गए काम में अंतर नजर आ रहा है।
हालिया कार्यों में रेलवे स्टेशन रोड पर मुरूम डालने का मामला शामिल है, जिसे जगह-जगह रोड किनारे छोड़ दिया गया और बाद में फैलने से दुर्घटना का कारण बनने लगा। नगर पालिका ने बाद में सफाई कराकर मुरूम एक तरफ कराया, पर इससे लोगों की असुविधा बढ़ी। सात नंबर गेट के पास टर्निंग पाइंट पर मुरूम के स्थान पर चूरी डालने से वाहन चालकों को फिसलन और हादसे का खतरा महसूस हो रहा है। स्थानीयों का आरोप है कि कुछ स्थानों पर केवल लीपापोती कर दी गई और सतही स्तर पर काम हो गया, जबकि जर्जर सड़कों की व्यवस्थित और टिकाऊ मरम्मत की आवश्यकता थी।
नगर पालिका के उपयंत्री का कहना है कि तीन स्थानों पर मरम्मत कराई गई और बाकी स्थानों पर बारिश के बाद कार्य पूरा किया जाएगा। स्थानीय आवागमन पर अब भी असर बना हुआ है और लोग रोजमर्रा की यात्राओं में दिक्कतें झेल रहे हैं। कई जगहों पर पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों को ठीक तरह से समतल नहीं किया गया, जिससे गड्ढे और असमान सतह बनी हुई है। हाल ही बने कुछ सीमेंट कांक्रीट मार्ग भी जर्जर हालत में आ गए हैं और उनकी मरम्मत की मांग उठ रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कुछ स्थानों पर चूरी इसलिए डलवाई गई ताकि गड्ढे भर कर तत्काल जोखिम कम किया जा सके, और जहां समस्या बनी रहती है उसे दुरुस्त करवा दिया जाएगा। शीघ्र इसके बावजूद नागरिक मांग कर रहे हैं कि 12 लाख के टेंडर का काम पारदर्शी ढंग से पूरा किया जाए और शेष चिन्हित स्थानों पर भी स्थायी व मानक अनुरूप मरम्मत करायी जाए। इसके लिए समयबद्ध निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण सामग्री और सुचारु ट्रैफिक प्रबंधन आवश्यक हैं ताकि नगरवासियों की सुरक्षा और दैनिक जीवन सुचारू रह सके।