Movie prime

10 महीने बाद भी अधूरी टंकी, घटिया काम से ग्रामीणों में नाराजगी

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले की ललौनी और ढड़ारी पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत करीब 10 महीने पहले टंकी निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण काम अब भी अधूरा है। ग्रामीणों का आरोप है कि टंकी निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। नियम के अनुसार जहां 16 से 20 एमएम सरिए का उपयोग होना चाहिए, वहां ललौनी में सिर्फ 12 एमएम और ढड़ारी में इससे भी कम मोटाई का सरिया लगाया गया है। टंकी के निचले हिस्से में तो सिर्फ 4 एमएम का सरिया लगाया गया है।

साथ ही, निर्माण में मिट्टी मिली हुई बालू और कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग किया गया है, जिससे पिलर कमजोर बन गए हैं। ललौनी की टंकी एक पहाड़ी पर बनाई जा रही है, जिसके चारों ओर घर बसे हैं। ग्रामीणों को डर है कि अगर टंकी गिर गई तो बड़ा हादसा हो सकता है।

वहीं, पाइपलाइन बिछाने के लिए गांव की सड़कें एक साल पहले खोद दी गई थीं, लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हुआ। खुदाई के बाद मलबा हटाया नहीं गया और अब बारिश में वह फैलकर रास्तों को बंद कर रहा है। संकरी गलियों में बाइक तक नहीं निकल पा रही।गांव के लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। जनपद सीईओ अजय सिंह ने कहा है कि वे खुद जांच कराएंगे और दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।