जिले में अधूरी सड़कें बनी मुसीबत, कीचड़ से होकर गुजर रहे लोग
MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में वार्ड नंबर 14 की कई गलियों में अब तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। बरसात के दिनों में यहां रहने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जगह-जगह कीचड़ भर जाने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्थिति और मुश्किल हो गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से वे सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक ठोस काम शुरू नहीं हुआ। कुछ गलियों में तो हालात इतने खराब हैं कि लोगों को मजबूरी में कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है।
नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि वार्ड के कई हिस्सों में सड़कें बन चुकी हैं। जहां समस्या बाकी है, उसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है, लेकिन अभी स्वीकृति नहीं मिली है। फिलहाल अस्थायी राहत के लिए वहां मुरम डलवाने की योजना है। स्वीकृति मिलने के बाद आगे स्थायी निर्माण कार्य कराया जाएगा।
बुरहानपुर जिले के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सड़कों का काम पूरा होगा, ताकि बरसात में उन्हें हर साल इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।