आयकर विभाग ने प्रारूप 2 और 3 जारी किए
Barwani News: आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए करदाताओं के विवरणी जमा करने के लिए प्रारूप 2 और 3 ऑफलाइन जारी कर दिए हैं। हालांकि, इन प्रारूपों को वेबसाइट पर अपलोड करने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। इससे व्यवसाय से संबंधित आय वाले करदाताओं के लिए विवरणी दाखिल करना संभव होगा।
वहीं, प्रारूप 5 और 7, जो भागीदारी फर्म और कंपनियों के लिए होते हैं, अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। आडिट से संबंधित प्रारूप भी जारी नहीं किए गए हैं, जिसके कारण करदाता परेशान हैं।
सलाहकार बीएल जैन ने इस समस्या को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय वित्त मंत्री को शिकायत भेजी थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग को निर्देश दिए, जिसके बाद प्रारूप 2 और 3 ऑफलाइन जारी किए गए हैं।
यह कदम आयकर विभाग की ओर से किए गए सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।