बुरहानपुर में लगातार बारिश, तीन दिन तक अलर्ट जारी
Burhanpur News: सितंबर में जिले में मानसून की बारिश लगातार हो रही है। पिछले दो दिनों में सवा इंच पानी गिरा है और पहाड़ी क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसी ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बुधवार को ताप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर था, हालांकि दिनभर जलस्तर थोड़ा कम हुआ। नदी के सभी घाट अब भी पानी में डूबे हुए हैं। इस समय तक जिले में कुल 594.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो वार्षिक औसत का लगभग 72% है। औसत बारिश का कोटा पूरा करने के लिए अभी करीब 9 इंच और बारिश की आवश्यकता है।
अगस्त के अंत से शुरू हुई मानसूनी बारिश सितंबर में भी जारी है। पिछले चार दिनों से लगातार पानी बरस रहा है। जलग्रहण क्षेत्रों में हुई तेज बारिश से ताप्ती नदी का जलस्तर बुधवार को चेतावनी स्तर पर पहुंच गया। रात में जलस्तर कम हुआ, लेकिन अब भी यह 219 मीटर पर बह रहा है। ताप्ती नदी के घाट और हतनुर पुलिया तक पानी पहुंच गया है।
शहर की सड़कों की हालत भी खराब हो गई है। जिन सड़कों का हाल ही में पेचवर्क हुआ था, वे उखड़ने लगे हैं। त्योहारों के चलते लालबाग रोड पर गुरुवार को मरम्मत का काम शुरू हुआ, लेकिन सिर्फ 50 मीटर सड़क का गड्डा भरा जा सका। बड़े गड्डों की मरम्मत अभी भी जारी है।
गणेश प्रतिमा विसर्जन 6 सितंबर से शुरू होगा। दोपहर में छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। जलस्तर अधिक होने के कारण घाटों पर अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा।
जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में बरसाती नदियां और नाले अचानक उफान पर आ रहे हैं। गुरुवार सुबह उतावली नदी में भी तेज बाढ़ आई। पुलिस और प्रशासन ने सभी पुलों और नालों की निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी तरह का हादसा न हो।