लगातार बारिश से पार्क में पानी, बच्चों की मस्ती थमी
Chhatarpur News: पिछले कई दिनों से जिले में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। 15 जून के बाद से अब तक हुई वर्षा का आंकड़ा 50 इंच तक पहुँच चुका है, जो सामान्य बारिश से कहीं ज्यादा है। सामान्य तौर पर जिले में औसतन 42.3 इंच बारिश दर्ज होती है, लेकिन इस बार यह 7 से 8 इंच अधिक हो चुकी है।
जिले के सभी विकासखंडों में अच्छी वर्षा दर्ज हुई है। इनमें सबसे ज्यादा पानी छतरपुर क्षेत्र में बरसा है, जहाँ अब तक 63 इंच तक बारिश हो चुकी है। लगातार हो रही तेज बारिश ने जहाँ किसानों के चेहरे पर खुशी लाई है, वहीं शहरवासियों को कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका परिसर के पार्क में पानी भर जाने से बच्चे अब यहाँ खेलने नहीं आ पा रहे हैं। पार्क में जमा पानी के कारण खेलकूद और बच्चों की मस्ती दोनों पर ब्रेक लग गया है। नगर पालिका अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पार्क से पानी जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए, ताकि बच्चे दोबारा यहाँ आकर खेल सकें।
लोगों का कहना है कि बारिश से वातावरण तो सुहावना हो गया है, लेकिन जलभराव की समस्या पर समय रहते ध्यान देना जरूरी है। अगर पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थलों से पानी जल्द निकाला जाता है तो बच्चे और परिवार फिर से यहाँ समय बिता सकेंगे।