Movie prime

MP के इस जिले में करोड़ों की लागत से नए रोड का होगा निर्माण, जमीन मालिकों पर होगी पैसों की बरसात

 

MP New Road News: मध्य प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से लगातार नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। राज्य में कई नए एक्सप्रेस वे,हाईवे,ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे आदि का निर्माण किया जा रहा है।अब एमपी के नर्मदा पुरम से टिमरनी के बीच भी करोड़ों की लागत से एक नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दे कि इस सड़क का निर्माण बेहद आधुनिक तरीके से होगा।

 

 972 करोड रुपए होगा खर्च 

 

 आपको बता दे सड़क के निर्माण में टोटल 972 करोड रुपए का खर्च आएगा। मध्य प्रदेश की मोहन कैबिनेट के द्वारा इसके लिए मंजूरी भी दे दी गई है। इस सड़क का निर्माण हो जाने से बेहद फायदा होगा वही मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम से टिमरनी का सफर भी आसान हो जाएगा।

सिंहस्थ को लेकर चल रही है तैयारी 

सिंहस्थ 2028 को लेकर राज्य में तैयारियां शुरू कर दी गई है। राज्य की मोहन सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कहां है कि राज्य में जो भी सड़क निर्माण कार्य पेंडिंग है उसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए क्योंकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए ही इन सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। आपको बता दे की नर्मदा पुरम में फोरलेन ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा जिसमें लगभग 371 करोड रुपए का खर्च आएगा। इस फोरलेन ब्रिज के निर्माण के लिए मोहन कैबिनेट के द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

 मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि राज्य में सड़क निर्माण को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए इसके साथ ही साथ सड़क के गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें।किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर किसी ने कोई गड़बड़ी की तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मोहन सरकार के द्वारा श्रद्धालुओं और साधु संतों के लिए विशेष व्यवस्था भी किया जाएगा।